Exclusive- एलएसी पर डेमचॉक और देपसांग में पेट्रोलिंग की शर्त, फ्रिक्वेंसी पहले से ज्यादा नहीं

नई दिल्ली: ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर डेमचॉक और देपसांग में भारत और चीन के बीच बनी सहमति के हिसाब से पेट्रोलिंग हो रही है। सूत्रों के मुताबिक डेमचॉक के दो में से एक पेट्रोलिंग पॉइंट पर भारत और चीन दोनों देशों की सेनाओं ने एक -एक बार इंडिपेंडेंड

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी पर डेमचॉक और देपसांग में भारत और चीन के बीच बनी सहमति के हिसाब से पेट्रोलिंग हो रही है। सूत्रों के मुताबिक डेमचॉक के दो में से एक पेट्रोलिंग पॉइंट पर भारत और चीन दोनों देशों की सेनाओं ने एक -एक बार इंडिपेंडेंड पेट्रोलिंग कर ली है। देपसांग के पांच पॉइंट्स में से एक पॉइंट पर दोनों सेनाओं की पेट्रोलिंग हुई है। देपसांग के चार पॉइंट और डेमचॉक के एक पॉइंट को लेकर अभी ( गुरूवार देर शाम तक ) किसी भी तरफ से पेट्रोलिंग की कोई डेट नहीं दी गई है। समझौते के मुताबिक पेट्रोलिंग करने से कम से कम एक दिन पहले एक दूसरे को इसकी जानकारी देनी है।

पेट्रोलिंग को लेकर शर्त, पहले से ज्यादा फ्रीक्वेंसी नहीं

सूत्रों के मुताबिक समझौते में यह तय हुआ है कि अप्रैल 2020 से पहले पेट्रोलिंग की जो फ्रिक्वेंसी थी उससे ज्यादा फ्रिक्वेंसी नहीं की जाएगी। पहले भारत की तरफ से महीने में अधिकतम एक पेट्रोलिंग होती थी और जब बर्फ गिर जाती थी तो 2-3 महीने तक पेट्रोलिंग नहीं हो पाती थी। चीन की तरफ से भी लगभग यही था। कई बार तो चीनी सैनिक हर महीने पेट्रोलिंग नहीं करते थे। अब भी यही पैटर्न रहेगा। देपसांग में बचे चार पॉइंट्स पर पहले दोनों देशों के सैनिक एक एक बार इंडिपेंडेट पेट्रोलिंग कर लेंगे। जिसके बाद फिर फ्रिक्वेंसी अप्रैल 2020 से पहले की तरह ही रहेगी। देपसांग और डेमचॉक में सबसे छोटी पेट्रोल पूरी करने में करीब 5-6 घंटे का वक्त लगता है और सबसे बड़ी पेट्रोल करीब 20 घंटे में पूरी होती है।

डेमचॉक में नए रास्ते का इस्तेमाल नहीं

भारत ने 2017 में डेमचॉक में सीएनएन जंक्शन तक आसानी से पहुंचने के लिए एक नया रास्ता बनाया था। जिसके बाद चीन की तरफ से ऐतराज जताया गया। सूत्रों के मुताबिक वह रास्ता पूरा नहीं हुआ था। बातचीत में तय किया गया था कि उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। चीन की तरफ से कहा गया था कि उस रास्ते को हटा दो। लेकिन पहाड़ पर काटे गए रास्ते को कोई कैसे हटा सकता है। भारत की तरफ से वादा किया गया कि वे उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेंगे और चीन को भरोसा दिलाने के लिए उस रास्ते में कुछ जगहों पर गड्डे भी बना लिए गए।

सूत्रों के मुताबिक डिसइंगेजमेंट को लेकर जब बातचीत हुई तब भी चीन ने इस रास्ते की बात उठाई। भारत की तरफ से कहा कि हमने अपना वादा निभाया है और इस रास्ते का इस्तेमाल नहीं किया है। चीन ने भी डेमचॉक में एलएसी के नजदीक एक नया रास्ता बनाया था। उसका काम पूरा नहीं हुआ था और बातचीत के बाद चीन ने भी उस पर काम रोक लिया और वादा किया कि वे उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेगें। दोनों ही सेनाएं अभी अपने इन नए रास्ते का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कर्नाटक: 20 नवंबर को बंद रहेंगी 10800 शराब की दुकानें, वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन का आबकारी विभाग पर करप्शन का आरोप

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now